फरीदाबाद क्राइम ब्रांच टीम के सिपाही की गोली मारकर हत्या, गुडवर्क के चक्कर में नहीं कराई थी आमद दर्ज

फरीदाबाद से आरोपियों को पकड़ने हरिद्वार आई क्राइम ब्रांच की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया जिसमे क्राइम ब्रांच की टीम के एक सिपाही की मौत हो गई। दरअसल क्राइम ब्रांच की टीम फरीदाबाद से गुरुवार देर रात गिरफ्तार करने हरिद्वार आई थी। फरीदाबाद हरियाणा की पुलिस पर बदमाशओं ने फायरिंग कर दी। जिसमें फरीदाबाद पुलिस के एक जवान की मौत हो गई।

बदमाशों ने दिया था फरीदाबाद में डकैती को अंजाम

मिली जानकारी के अनुसार चार बदमाशों ने कुछ दिन पहले ​फरीदाबाद में डकैती को अंजाम दिया था। तब से ही बदमाश पुलिस की रडार पर थे। लोकेशन हरिद्वार में मिलने पर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए हरिद्वार पहुंची थी। गिरफ्तारी के बाद एक बदमाश ने जुराब से पिस्टल निकालकर सिपाही को गोली मार दी। क्राइम ब्रांच फरीदाबाद की एक टीम निरीक्षक विमल दास की अगुआई में डकैती की वारदात को अंजाम देने के आरोप में फरार चल रहे चारों आरोपी पकड़ लिए थे। जबकि एक आरोपित की धरपकड़ के लिए ही टीम पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में बैठी हुई थी। इसी दौरान टीम कार में हिरासत में लिए गए एक बदमाश ने अचानक कांस्टेबल संदीप के ऊपर फायर कर दिया. एक गोली क्राइम ब्रांच के सिपाही एवं चालक संदीप (38) की कनपटी में जा लगी।

घायल अवस्था में जवान को कनखल के श्री रामकृष्ण मिशन अस्पताल में ले गए। लेकिन, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया।घटना कीपर एसएसपी डा योगेंद्र सिंह रावत, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह कोतवाली प्रभारी राकेंद्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरी जानकारी लेने के बाद क्षेत्र में फरार बदमाश की धरपकड़ के लिए कांबिंग शुरू कर दी है।

बाहरी राज्यों से आने वाली पुलिस नहीं करा रही आमद दर्ज
हरिद्वार में हुई घटना के बाद माना जा रहा है कि बाहरी राज्यों से आने वाली पुलिस वांछित व अन्य घटनाओं के आरोपियों को सीधे पकड़ने के लिए पहुंच रही है। कहा जा रहा है गुड वर्क के चक्कर में टीम ने आमदन नहीं कराई। बिन स्थानीय पुलिस के ही टीम आऱोपियों को पकड़ने पहुंची थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *