रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। शहर के एक होटल में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा था, जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 8 युवतियों और 5 युवकों को हिरासत में लिया है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है।
रुड़की के एक होटल में पुलिस को लंबे समय से देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं। सूचना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की। होटल के अंदर जिस तरह से लड़कियों और युवकों को पकड़ा गया,वही पुलिस अब होटल मालिक और अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि होटल में देह व्यापार चल रहा है। हमने तुरंत टीम बनाकर छापेमारी की, जिसमें दर्जनों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।