Home / हरिद्वार / Big breaking : हरिद्वार में रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की हत्या का खुलासा: बेटे ने ही रची थी ‘पिता की मौत’ की साजिश, ये थी वजह

Big breaking : हरिद्वार में रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की हत्या का खुलासा: बेटे ने ही रची थी ‘पिता की मौत’ की साजिश, ये थी वजह

हरिद्वार पुलिस ने हत्या का बड़ा खुलासा किया और इसमे जो आरोपी है उसका रिश्ता जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जी हां रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी भगवान सिंह की हत्या के मामले का हरिद्वार पुलिस ने बड़ा खुलासा हुआ है।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में बहादराबाद थाना, रानीपुर कोतवाली और सीआईयू की संयुक्त टीम ने कुछ ही घंटों में पूरी वारदात सुलझा ली। जांच में सामने आया कि पिता की करोड़ों की संपत्ति पाने की लालच में सगे बेटे यशपाल ने ही अपने दो दोस्तों ललित मोहन उर्फ राजन और शेखर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

29 नवंबर को सूचना दी गई थी कि कार में सफर करते समय अज्ञात बदमाशों ने भगवान सिंह को गोली मार दी। शुरुआत में लूट की कहानी बताई गई, लेकिन पुलिस को बेटे के बदलते बयान और विरोधाभासों पर शक हुआ। कड़ी पूछताछ में यशपाल ने हत्या की साजिश कबूल की। उसने अपने दोस्तों को 30 लाख रुपये और स्कॉर्पियो देने का लालच देकर वारदात को अंजाम दिलाया।

यशपाल पिता को शादी में ले जाने के बहाने नहर पटरी पर ले गया, जहां राजन ने 315 बोर के तमंचे से दो गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियार, कारतूस और हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद कर लिया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *