इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी नशे में धुत है और ऑन ड्यूटी है। वहीं किसी पत्रकार द्वारा पुलिसकर्मी का वीडियो बनाया गया और बताया गया कि पुलिसकर्मी ने ऑन ड्यूटी शराब पी रखी है। यह वीडियो हरिद्वार का बताया जा रहा है आप देख सकते हैं कि पुलिसकर्मी किस हालत में है वो ढंग से ना तो खड़ा हो पा रहा है और ना ही बोल पा रहा है।
वैसे तो पुलिस ड्रिंक एंड ड्राइव करने पर लोगों का चालान काटती है और आजकल के युवाओं को नसीहत देती है कि नशे से दूर रहें लेकिन वहीं दूसरी और खुद उनके पुलिसकर्मी ऑन ड्यूटी नशे में पाए जाते हैं जोकि खाकी को तो शर्मसार करती ही है साथ ही खाती पर्दा लगाने का काम भी करता है.
वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो में जमकर कमेंट कर रहे हैं और खाकी पर सवाल कर रहे हैं कि आखिर जब खुद पुलिसकर्मी के यह हाल है तो लोगों को कानून का पाठ क्यों पढ़ा जाता है क्योंकि अगर कानून का पाठ पुलिस दूसरों को सिखाती है तो सबसे पहले पुलिस को खुद पर इस कानून का पाठ पढ़ना चाहिए और अपने पर लागू करना चाहिए।