हरिद्वार।। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन वर्सिज खानपुर के विधायक उमेश कुमार के मामले में जहाँ एक ओर पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन को सीजीएम कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हरिद्वार जेल भेज दिया.
तो वहीं दूसरी तरफ खानपुर के विधायक उमेश कुमार को राहत देते हुए सीजीएम कोर्ट ने 40-40 हजार के दो जमानती पर विधायक उमेश कुमार को जमानत दे दी है।
इससे चैंपियन की समर्थक भड़क गए हैं। उनका कहना था कि या तो दोनों पर कार्रवाई हो या फिर दोनों को ही जमानत दी जाए। ऐसे में माहौल और गरमा गया है।देखना यह होगा कि आखिर चैंपियन और उनके वकील आगे क्या करेंगे।