हरिद्वार : उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर भाजपा पर हमला किया और गर्भ गृह से पीएम मोदी की पूजा के लाइव शो को लेकर हमला किया। हरीश रावत ने कहा कि पीएम मोदी केदारनाथ के दर्शन करने कम और अपने दर्शन कराने गए थे।कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीतिक भाषण और अपनी पार्टी की मार्केटिंग के लिए केदारनाथ आए हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग अपने शिवालय में ही शिवलिंग का दर्शन करते हैं और वहीं पूजा अर्चना करते हैं.
दरअसल हरीश रावत जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे जहां उन्होंने शिवालय में जलाभिषेक किया और फिर मीडिया से रुबरु होते हुए भाजपा सरकार और पीएम मोदी के दौरे को लेकर जमकर हमला किया।कांग्रेस नेता हरीश रावत ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी केदारबाबा के दर्शन कम कर रहे हैं और केदारबाबा का नाम लेकर अपना दर्शन दे रहे हैं. इसके साथ ही हरीश रावत ने कहा कि देश में इस सरकार ने महंगाई बढ़ा दी है.
हरीश रावत ने कहा कि आज कांग्रेस हर ज़िले में जहां-जहां ज्योतिर्लिंग है वहां जलाभिषेक कर रही है. उन्होंने कहा कि हम शिव, गंगा और देव भक्त हैं और अपने ही शिवालय में जाकर पूजा करते हैं. उन्होंने कहा कि हम दिखावा नहीं करते हैं.
महंगाई को लेकर भी भाजपा सरकार पर हमला किया और कहा कि हिमाचल की हार भाजपा को चांटा है। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा का अहंकार केदारनाथ गया है और अहंकार को भगवान शिव स्वीकार नही करते। भगवान शिव के लिए सभी लोग एकसमान है। अमित शाह पर निसाधा साधते हुए कहा कि उन्होंने 2016 में उन्होंने मेरी सरकार को दल बदलकर गिराया। हरीश रावत ने कहा कि केदारनाथ में अंदर गर्भ गृह में कैमरा अलाउड नहीं है लेकिन पीएम मोदी ने ऐसा किया। भोलेनाथ के पास जो जाते हैं वो साधारण होता है।