हरिद्वार : उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा जारी पदोन्नति सूची/आदेश में जनपद हरिद्वार में तैनात इंस्पेक्टर महेश लखेड़ा, टीआई हरिद्वार सुशील रावत और टीआई रुड़की जगदीश चंद पंत को पुलिस उपाधीक्षक (C.O) के पद पर पदोन्नत होने पर जनपद पुलिस अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई।
SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के बीच CO महेश लखेड़ा, CO जगदीश चंद पंत व CO सुशील रावत के कंधों पर बैच पहनाकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही वहाँ मौजूद सभी अधिकारियों का मुंह मीठा किया गया।