हरिद्वार : देहरादून समेत उत्तराखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है। भारी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड में घूमने आ रहे हैं और साथ में चार धाम यात्रा भी जारी है. इस भीषण गर्मी में पुलिसकर्मी ड्यूटी करते हुए हैं फिर चाहे जाम करवाना हो या ट्रैफिक कंट्रोल करना हो। लेकिन बाहरी राज्यों से आने वाले लोग बेतरतीब वाहनो को पार्क कर रहे हैं जिससे लंबा जाम लग रहा है।धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा दशहरा, वीकेंड के कारण बीते दिन लाखों की संख्या में यात्री आए। यात्रियों के हरिद्वार आने और जाने से मुख्य मार्ग हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जबरदस्त जाम लग गया जिसे पुलिस खुलवाती रही।पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालान की करवाई भी की। मात्र दो-चार मिनट ट्रैफिक जाम से सैकड़ो की संख्या में गाड़ियों की लाइन लग गयी।ऊपर से भीषण गर्मी। फिर भी यातायात व्यवस्था बनाए रखना पुलिसकर्मी जुटे रहे।वहीं सोशल मीडिया पर हरिद्वार के ज्वालापुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गलती करने के बाद भी पर्यटक पुलिस अफसर से ही बदतमीजी कर रहा है। साथ में ये भी कह रहा है कि जो बिगाड़ सकता है बिगाड़ ले तेरे जैसे बहुत देखे।दरअसल हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरिलोक तिराहे पर मेरठ के यात्री ने गलत तरीके से गाड़ी खड़ी कर दी जब वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा गाड़ी का चालान किया गया तो यात्री अपनी गलती मानने के बजाय पुलिस कर्मियों से बत्तमीजी की और अपशब्द कहे। पर्यटक यह तक बोला कि मेरी गाड़ी सीज कर दो.