देहरादून पुलिस के साथ-साथ अब हरिद्वार पुलिस को भी बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बता दें कि देहरादून हरिद्वार और उधम सिंह नगर पुलिस को सीएम समेत डीजीपी ने 3 दिन का अल्टीमेटम दिया था और साथ ही बदमाशों को पकड़ने की चेतावनी दी थी। गिरफ्तारी न होने पर सीओ और कोतवाल को सस्पेंड करने की भी चेतावनी दी थी लेकिन देहरादून के बाद हरिद्वार को पुलिस ने खुद को साबित कर दिया है।
आज दिन में देहरादून एसएसपी ने डोईवाला में हुई डकैती का खुलासा किया है तो वही फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
अभी-अभी लक्सर पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ हुई है। मिली जानकारी के अनुसार लक्सर क्षेत्र के कुआं खेड़ा वाले रास्ते पर काफी देर तक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक फरार हो गया है।
जानकारी मिली है कि एक बदमाश के पैर पर गोली लगी है जिसका उपचार जारी है। वहीं दूसरे बदमाश को पकड़कर कोतवाली ले जाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज पुलिस को सूचना मिली कि पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करने वाले बदमाश फिर से किसी घटना को अंजाम देने के लिए हरिद्वार आए हैं। इस सूचना पर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चेकिंग शुरू की। इसके साथ ही एसओजी को भी इसकी सूचना दी गई और बदमाशों की घेराबंदी की गई।
बदमाशों को लक्सर रुड़की रोड पर रोका गया और साथ ही कई आधे घंटे तक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें शकील पुत्र सत्तार निवासी खिवई जिला मेरठ के पैर पर गोली लगी तथा दूसरा बदमाश को कोतवाली ले जाएगा।
इस मामले में हरिद्वार एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं जिसके इसमें से एक के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरा गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। एसएसपी ने बदमाशों की गिरफ्तारी करने वाली टीम की तारीफ की।