हरिद्वार के भगवानपुर में गुरुवार देर रात काम से घर लौटते समय बिजली विभाग के लाइनमैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा और साथ ही फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं हत्या से गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया औऱ जमकर नारेबाजी की। गांव वालों ने हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के लव्वा गांव निवासी 32 वर्षीय बालेश पुत्र सतीश कुमार बिजली विभाग में लाइनमैन था जो कि अस्थाई कर्मचारी था। गुरुवार रात करीब 9:00 बजे वह भगवानपुर से अपनी ड्यूटी खत्म करके बाइक से अपने घर लौट रहा था तभी गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी।लाइनमैन खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
पुलिस ने आस पास पूछताछ की और सीसीटीवी खंगाले। वहीं लाइनमैन की मौत की खबर सुनकर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया औऱ नारेबाजी की।सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर पहुंच चुके हैं।