हरिद्वार : हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के कमान संभालने के बाद से बदमाशों की शामत आ गयी है. एसएसपी खुद ग्राउंड में उतरकर खाकी का फर्ज निभा रहे हैं. बता दें कि हरिद्वार में एक बार फिर से मुठभेड़ हूई है.
दरअसल कुछ दिन पहले थाना भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत दिनदहाड़े ठेकेदार से लाखों की लूट और हत्या के मामले में शामिल बदमाशों के बारे में हरिद्वार पुलिस को सूचना मिली.
सूचना में बताया गया कि घटना से संबंधित कुछ बदमाश उत्तर प्रदेश से हरिद्वार की तरफ आ रहे हैं जिस पर सीआईयू और भगवानपुर पुलिस की सिरचंदी डाडली रोड पर बदमाश/बदमाशों की घेराबंदी करने पर बदमाश/बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर झोंकने में लगभग 7:30 बजे हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने पर सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया गया है।
जानकारी पर उक्त बदमाश रोहित पुत्र रामकिशन निवासी चोली प्लॉट थाना भगवानपुर उक्त ठेकेदार से लाखों की लूट और हत्या के मामले में शामिल एवं वांछित था। अन्य की संभावना के दृष्टिगत क्षेत्र में कांबिंग जारी।
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया।