अभी कुछ घंटे पहले देर रात्रि में बदमाशों के साथ हरिद्वार पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज जारी है।
बता दें कि देर रात हरिद्वार पुलिस की थाना झबरेड़ा क्षेत्रांतर्गत ढोर-डंगर चुराने वाले बदमाशों के साथ झबरेडा मंगलौर नहर पटरी में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड में एक बदमाश बोलर पुत्र तालिब निवासी गागलहेड़ी सहारनपुर के पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है जिसका इलाज जारी है जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर इसके तीन साथी मौके से फरार हो गये। जिनकी तलाश जारी है। एसपी देहात, सीओ रुड़की समेत पुलिस के आला अधिकारीगण द्वारा मौके एवं रुड़की सिविल अस्पताल जाकर मामले की जानकारी की गई। विस्तृत जानकारी का इंतजार है..












