जेल में बंद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन को जमानत मिलने का इंतजार अभी और बढ़ गया है। बुधवार को होने वाली सुनवाई टल गई और अब इस पर गुरुवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई होगी।
आज पूर्व विधायक के वकील ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर करते हुए धारा 307 हटाने की भी अपील की थी।
गौरतलब है कि खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने चैम्पियन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में उनकी जमानत याचिका पर लगातार सुनवाई जारी है।
अब सभी की नजर गुरुवार को होने वाले कोर्ट के फैसले पर टिकी है। समर्थक बेसब्री से इस मामले में राहत की उम्मीद कर रहे हैं।