उत्तराखंड से बड़ी खबर : दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, SSP ने किया सस्पेंड

रुड़की हरिद्वार पुलिस महकमे से बड़ी खबर है। बता दें कि हरिद्वार एसएसपी ने एक दारोगा पर मुकदमा दर्ज होने और जांच में दोषी पाए जाने के बाद सस्पेंड कर दिया है जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

आपको बता दें कि जिला कोर्ट में पेशकार नितिन ने दारोगा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है और मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि 6 अगस्त शिवरात्रि के दिन वह मेरठ के शिव मंदिर पर जलाभिषेक पर अपने साथियों के साथ वापस हरिद्वार लौट रहे थे।वहीं नारसन बॉर्डर पर तैनात दारोगा भजराम चौहान और पुलिसकर्मियों ने उनसे और उसके साथियों के साथ मारपीट की। एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद जांच में दोषी पाए गए दरोगा को एसएसपी हरिद्वार ने सस्पेंड कर दिया है जिसके बाद अन्य पुलिस वालों में भी हलचल मच गई है।

आपको बता दें कि ज्वालापुर पीठ बाजार निवासी नितिन अग्रवाल जिला कोर्ट में पेशकार हैं। जो की साथियों के साथ मेरठ से जलाभिषेक करके लौट रहे थे। उनका आऱोप है कि नारसन बॉर्डर पर उनके साथ मारपीट की गई। जिसके बाद पेशकार ने आरोपी दरोगा और पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।दूसरी ओर दारोगा की ओर से भी आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, लोक सेवकों के साथ अभद्रता करने तथा कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने जैसे आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था जांच में सही पाए जाने के बाद एसएसपी हरिद्वार ने दरोगा को निलंबित कर दिया है औऱ पुलिस लाइन अटैच कर दिया है।वहीं इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे पुलिसकर्मी हाथ में डंडा लिए कार पर पीछे से वार कर रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *