रुड़की से बड़ी खबर : देहरादून से आई विजिलेंस की टीम, कानूनगो को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

रुड़की : हरिद्वार के रुड़की तहसील से बड़ी खबर है। बता दें कि आज शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने रुड़की तहसील में तैनात कानूनगो को रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा। इससे तहसील में हड़कंप मच गया। आरोपित कानूनगो राजकुमार विकास नगर का रहने वाला बताया जा रहा है जिसे टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान स्थानी पुलिस भी मौजूद रही।

मिली जानकारी के अनुसार मुंडियाकी निवासी एक व्यक्ति ने तहसील में अपनी भूमि का उपयोग परिवर्तित करने के लिए आवेदन किया था। इसके लिए कानूनगो ने उससे एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। लेकिन व्यक्ति ने इस पर असमर्थता जताई। फिर सौदा 15 हजार में तय हुआ. लेकिन शिकायतकर्ता रिश्वत वहीं देना चाहता था। इसलिए उसने इसकी शिकायत विजिलेंस से की।शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आज शिकायतकर्ता पंद्रह हजार रुपये लेकर कानूनगो राजकुमार को देने आया था, जैसे ही उसने रुपए लिए विजिलेंस टीम ने आरोपति को दबोच लिया। फिलहाल विजिलेंस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं तहसील के लेखपाल कक्ष के दरवाजे को बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *