हरिद्वार जिले से बड़ी खबर है। बता दें कि जिले मंडावर के रहने वाले एक युवक की सहारनपुर के फतेहपुर थानाक्षेत्र के गांव भटपुरा में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि युवती के बुलाने पर उनका बेटा उसके घर गया था और उसके बाद उसका शव हरिद्वार के एक होटल के पास मिला है। उनका आरोप है कि उन्होंने फतेहपुर पुलिस को तहरीर भी दी लेकिन पुलिस ने आरोपित परिवार और युवती से पूछताछ नहीं की और ना ही उनके बेटे अंकित का पोस्टमार्टम कराया ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरिद्वार के मंडावर के रहने वाले रामनाथ के 23 साल के बेटे अंकित का शव एक हरिद्वार के एक होटल के पास 13 मार्च को मिला था। अंकित के चाचा जानकारी दी थी कि 12 मार्च की शाम को अंकित फतेहपुर थानाक्षेत्र के गांव भटपुरा निवासी एक युवती के बुलाने पर उसके घर गया था और उसके बाद उसका शव यहां होटल के पास मिला। जानकारी मिली है कि अंकित हरिद्वार की एक कंपनी में नौकरी करता था।युवती भी उसी कंपनी में काम करती थी और दोनों का अफेयर चल रहा था। कंपनी में पूछताछ करने पर वहां काम करने वाले कर्मचारियों ने ये जानकारी अंकित के परिजनों को दी.
अंकित के परिजनों को जानकारी दी गई कि युवती भटपुरा गांव की रहने वाली है और 12 मार्च को अंकित को युवती ने ही फोन करके अपने घर बुलाया था। इसके बाद अंकित का शव हरिद्वार के एक होटल के पास मिली। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार न्याय की मांग कर रहे हैं। अंकित के स्वजनों का कहना है कि पूछताछ के बाद फतेहपुर थाने में गए थे और युवती के परिजनों के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन उनकी यहां पर नहीं सुनी गई। जबकि युवती के परिजनों ने अंकित के परिजनों को फोन करके बताया गया था कि अंकित ने जहर खा लिया है। जब अंकित के परिजन युवती के परिजनों द्वारा बताए गए अस्पताल में पहुंचे तो वह अंकित को लेकर वहां पर नहीं पहुंचे थे। बाद में अंकित का शव एक होटल के नजदीक पड़ा मिला। सोमवार को एसएसपी आफिस पर आए अंकित के परिजनों ने युवती और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, एसएसपी आकाश तोमर का इस मामले में कहना है कि पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करेगी।