कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से फिर बड़ा झटका, खारिज हुई जमानत याचिका, रहना होगा जेल में

खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर फायरिंग करने के आरोपी पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को एक बार फिर कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। बता दे की कोर्ट ने एक बार फिर से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत याचिका खारिज करती है जिसके बाद उन्हें अभी और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रहना होगा।

आपको बता दें कि आज प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत याचिका पर सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने चैंपियन की जमानत याचिका को फिर से खारिज किया. अब चैंपियन की तरफ से सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की जाएगी.

गुरुवार 27 जनवरी को चैंपियन कोर्ट में पेश हुए थे. साथ ही पुलिस ने इस केस में चार्जशीट भी दाखिल की थी.चार्जशीट में पुलिस ने प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ लगाई गई बीएनए की धारा 109 हत्या के प्रयास को बदलकर गैर इरादत हत्या के प्रयास की धारा 110 में बदल दिया है. चार्जशीट में धारा 110 लगने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि चैंपियन को शायद कोर्ट से जमानत मिल जाएगी, लेकिन कोर्ट ने फिर से जमानत याचिका खारिज कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *