Home / हरिद्वार / देवभूमि उत्तराखंड का एक और लाल शहीद, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

देवभूमि उत्तराखंड का एक और लाल शहीद, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

हरिद्वार: देवभूमि उत्तराखंड का एक लाल ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। बता दें कि गुवाहाटी में तैनात भारतीय सेना के जवान सोनित कुमार सैनी का सड़क हादसे में निधन हुआ। वह 20 दिन पहले ही छुट्टी मनाने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौटे थे। उनकी शहादत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जवान की शहादत से 8 साल और 12 साल के दो मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया।

जानकारी के अनुसार, रुड़की के धनौरा गांव के रहने वाले सोनित कुमार सैनी (उम्र 38 वर्ष) पुत्र सुखबीर सिंह सैनी भारतीय सेना में गुवाहाटी में तैनात थे। सोनित अपने साथी जवानों के साथ गुवाहाटी से अन्य स्थान पर जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में उनकी गाड़ी पलट गई और गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल सोनित कुमार सैनी को सैनिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम दोड़ दिया।

शहीद सोनित कुमार सैनी का पार्थिव शरीर 14 अक्टूबर को उनके पैतृक गांव धनौरी लाया जाएगा। जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शहीद सोनित कुमार की शादी देवबंद निवासी रूबी सैनी के साथ हुई थी। उनके दो बेटे 8 वर्षीय सौरभ और 12 वर्षीय शौर्य हैं। सोनित 20 दिन पहले ही छुट्टी मनाने के बाद वापस अपनी ड्यूटी पर लौटे थे। उनकी शहादत से क्षेत्र में शोक की लहर है और परिजनों में कोहराम मचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *