हरिद्वार –यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में धामी सरकार का एक्शन जारी है.एक ओर जहां आज असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन जिसने खालिद को पेपर सॉल्व करके दिया था उसको निलंबित कर दिया गया है साथ ही हरिद्वार में दरोगा समेत एक सिपाही सस्पेंड किया गया है तो वहीं अब मुख्य आरोपी खालिद मलिक पर प्रशासन की सख्ती जारी है। गिरफ्तारी के बाद अब खालिद के परिवार के अवैध कब्जे पर भी बड़ा एक्शन लिया गया।
लक्सर एसडीएम सौरभ असवाल और एसपी देहात शेखर सुयाल की अगुवाई में राजस्व टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण(दुकान) को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। प्रशासन का कहना है कि सरकारी भूमि पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह आरोपी का परिवार ही क्यों न हो।
UKSSSC मौके पर मौजूद खालिद के परिवार ने भी माना कि जिसने गलत किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। प्रशासन का संदेश साफ है पेपर लीक से लेकर अवैध कब्जे तक, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।