छोटी बच्ची ने छुए जवान के पैर, भावुक कर देगा ये video, स्मृति ईरानी ने शेयर करते हुए कही ये बात

सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने और सबको भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आईटीबीपी के कुछ जवान खड़े हैं तभी एक छोटी बच्ची आती है और सुरक्षाकर्मी के पैर छूती है. सुरक्षाकर्मी भी बच्ची के सिर पर हाथ रखकर प्यार जताता है और आशीर्वाद देता है।

वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी रिएक्ट किया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि इस बेटी के परिवार को आभार, जिन्होंने इसे इतने उत्तम संस्कार दिए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सेना के कुछ जवान मेट्रो स्टेशन के पास खड़े हैं. तभी एक बच्ची दौड़ते हुए उनके पास जाती है और एक जवान के पैर छू लेती है. ये देखकर जवान भावुक हो जाता है और बच्ची को दुलारने लगता है. वो प्यार से बच्ची के सिर को चूमता है. बगल में खड़े दूसरे जवान ये नजारा देखकर मुस्कुराने लगते हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी रीट्वीट किया है लिखा- ‘इस बेटी को आशीर्वाद एवं परिवार को आभार बिटिया को उत्तम संस्कार देने के लिए.’

इस बेटी को आशीर्वाद एवं परिवार को आभार बिटिया को उत्तम संस्कार देने के लिए 🙏 https://t.co/SgbI1PcRJv

— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 15, 2022

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *