अंकुर विहार थाने पर तैनात प्रशिक्षु उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा और रितेश कुमार ने प्राॅपर्टी डीलर सरताज के साथ रील बनाना महंगा पड़ा। रील सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अधिकारियों तक पहुंची तो सरताज के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। साथ ही दोनों प्रशिक्षु दरोगाओं को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर तीन रील्स सरताज ने ही डालीं थी। जिसमे एक में दोनों प्रशिक्षु सरताज के दफ्तर में उसके साथ बैठे नजर आ रहे हैं। दूसरे में सरताज के अगल बगल दारोगा ऐसे चल रहे हैं जैसे कोई वीआईपी को सुरक्षा दे रहे हो। तीसरा वीडियो सड़क की है। दो लग्जरी गाड़ियां सड़क पर खड़ी करके सरताज आगे चल रहा है। दोनों प्रशिक्षु उसके साथ चल रहे हैं।
रील देखकर लग रहा है कि दोनों प्रशिक्षु प्राॅपर्टी डीलर के काफी नजदीकी हैं और उन्हें रील बनाने के लिए ही बुलाया गया था। वीडियो रिकार्डिंग किसी और ने की है। उसका नाम अभी सामने नहीं आया है।दोनों प्रशिक्षु उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा और रितेश कुमार को निलंबित कर दिया है। दोनों पर विभागीय जांच चल रही है। वहीं, प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दोनों उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा और रितेश कुमार अंकुर विहार थाने में तैनात हैं लेकिन जिस प्रॉपर्टी डीलर ने यह वीडियो बनाई है, उसका ऑफिस ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के पावी सादकपुर क्षेत्र में है। अधिकारी इस मामले में भी जांच कर रहे हैं कि दोनों उपनिरीक्षक इस प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में क्यों गए थे।