बीते दिनों यूपीएससी का परिणाम आया है जिसमें महिलाओं ने एक बार फिर से बाजी मारी है। अपनी मेहनत और जज्बे की बदौलत ऐसी ऐसी युवतियों और महिलाओं ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है जिसे देख आप भी उनकी तारीफ करेंगे और उनके जज्बे को सलाम करेंगे.
आज हम बात कर रहे हैं हापुड़ के पिलखुवा निवासी शिवांगी गोयल की जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 177 वी रैंक हासिल कर अपने परिवार का आम रोशन किया है. शिवांगी के घर बधाई देने वालों मका तांता लगा है। शिवांगी अपनी सफलता के लिए श्रेय अपने माता पिता और अपनी 7 वर्षीय बेटी रैना अग्रवाल को देती है.
शिवांगी का कहना है कि जब वो पढ़ती थी तो मेरी प्रिंसिपल ने कहा कि तुम अच्छे से तैयारी करो और आईएएस अधिकारी बनो, लेकिन उसके बाद मेरा एडमिशन दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में हो गया था. मेरी शादी हो गई।, वहां मेरे ससुराल में मेरा बहुत उत्पीड़न हुआ तो मेरे पापा मम्मी मुझे अपने घर पर वापस ले आए. मेरे एक छोटी बेटी भी है.
शिवांगी ने बताया कि इससे मेरा एक बार फिर से आईएएस अधिकारी बनने के लिए मन में प्रेरणा हुई और मैंने दिन रात मेहनत करके 2019 में शादी के बाद पहला एग्जाम दिया, जिसमें सफल वो नहीं हो पाई. अब तीसरी कोशिश में उसे सफलता मिली।
आपको बता दें कि ससुराल वालों के उत्पीडन से परेशान होकर शिवांगी रोकर चुपचाप घर नहीं बैठी बल्कि उन्होंने मन में ठानी कि वो आईपीएस बनकर रहेंगी और उन्होंने तीसरी कोशिश में upsc क्लियर करके 177 वीं रैंक हासिलकी।