अक्सर आपने फैंस को अभिनेता अभिनेत्री के साथ सेल्फी लेते हुए देखा होगा। इसी के साथ राजनीति के क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री सांसदों विधायकों के साथ भी आपने कार्यकर्ताओं और आम जनता को सेल्फी लेते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि सेल्फी के लिए कीमत चुकानी पड़ी हो। जी हां ऐसा ही कुछ किया है एक मंत्री ने। अब मंत्री के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों को कीमत चुकानी पड़ेगी।
हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश की जहां पहले से महंगाई की मार से जूझ रहे कार्यकर्ताओं को महंगाई के दौर में अब मंत्री के साथ सेल्फी लेना भी महंगा हो गया है। मंत्री उषा ठाकुर के साथ सेल्फी लेने पर अब 100 रुपए लगेंगे। मंत्री का कहना है कि-सेल्फी में वक्त बहुत खराब होता है, कई बार हम सेल्फी के कारण लेट हो जाते हैं। संघात्मक दृष्टि से हमने ये विचार किया कि हमारे यहां मंडल कार्यकारिणी है। जिस मंडल में जो जितनी सेल्फी लेगा, वह 100 रुपये का शुल्क कोष अध्यक्ष के पास जमा करेगा। वह राशि संगठन के ही काम आएगी।
अपने खंडवा प्रवास के दौरान मंत्री उषा ठाकुर ने सेल्फी को लेकर यह तर्क दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि बुके की जगह बुक यानी किताब देकर सम्मान कीजिए। ताकि वह किसी के काम आ सके। यह बात मंत्री उषा ठाकुर ने खंडवा में भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं।