रूस ने गुरुवार को यूक्रेन से जंग का ऐलान कर दिया. राष्ट्रपति पुतिन द्वारा सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं। इस हमले में अब तक 40 सैनिकों के मारे जाने की खबर है. वहीं सात आम लोगों की मौत हो गई है। वहीं ताजा जानकारी के अनुसार रूस ने यूक्रेन के दो गांवों पर भी कब्जा कर लिया है। राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन की सेना को सरेंडर करने के लिए कहा. उसने साफ किया कि उसका मकसद यूक्रेन पर कब्जा नहीं है. यूक्रेन के वेयर हाउस को तबाह कर दिया है। वही खबर है कि रुसी सैनिक टेंक लेकर यूक्रेन में घुस गए हैं।
यूक्रेन ने रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए
यूक्रेन राष्ट्रपति कार्यलाय के सलाहकार ने कहा कि रूस के साथ जंग में उसके 40 सैनिक मार गए हैं और कई दर्जन घायल हैं. न्यूज एजेंसी रायटर्स के हवाले से ये जानकारी सामने आई है. यूक्रेन ने रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए हैं. एएफपी समाचार एजेंसी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के हवाले से इसकी जानकारी दी है.