मातम में बदली शादी की खुशियां, कुए में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो, बच्चे समेत 7 की मौत
एक साथ सात जिंदगियां कुएं में समा गई। एक घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले उमरानाला चौकी के अंतर्गत ग्राम कोड़ामऊ के पास का है, जहां ये दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां बारातियों से भरी एक बोलेरो कुंए में जा गिरी. इससे एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई.. पुलिस ने शवों गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला.
पुलिस ने बताया कि बीते दिन देर रात भाजी पानी गांव से शादी से लौट रहे लोगों की बोलेरो बाइक से टकरा गई और अनियंत्रित हो गई। बाइक से टकराकर बोलेरों कोडामऊ में सड़क से सटे एक खेत में बने कुंए में गिर गई. हादसे में एक बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई. तीन अन्य घायलों का छिंदवाड़ा के अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से शवों को कुएं से बाहर निकाला.












