Miss World 2021 हुआ स्थगित, भारत की मिस इंडिया मनासा सहित 17 कंटेस्टेंट्स हुईं कोराना पॉजिटिव

कोरोनो वायरस की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। भारत में ओमिक्रोन के कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दुनिया भर में भी केस बढ़ने लगे हैं । कोरोना का कहर चर्चित मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता पर भी बरपा. बता दें आयोजकों ने स्थगित कर दिया है। ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि कई कंटेस्टेंट्स टेस्ट में कोविड पॉजिटिव निकले। इस प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को सैन जुआन के कोलिसियो डी प्यूर्टो रिको में होने वाला था, लेकिन फिलहाल के लिए इसे स्थगित कर दिया है। मिस वर्ल्ड के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर आयोजकों ने पोस्ट कर ये घोषणा की है।

रिपोर्टों के अनुसार, जिन 17 लोगों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है, उनमें भारत के मनासा भी शामिल है। इंस्टाग्राम पर आधिकारिक फेमिना मिस इंडिया पेज ने इसकी पुष्टि की। 23 साल की मनासा को मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 का ताज पहनाया गया। उनका जन्म हैदराबाद में हुआ।

आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाली प्रतिभाशाली महिलाएं समेत कुल 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसमें सात जो आईसोलेशन में हैं उनको भी कोरोना होने की सूचना है। वहीं अन्य प्रतिभागियों के लिए जरूरी सुरक्षा मापदंड अपनाए जा रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण रोका जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *