इंस्पेक्टर ने छुए होमगार्ड जवान के पैर, सबकी आंखें हो गई नम

कंकरखेड़ा थाने में उस समय सभी पुलिसकर्मी अचंभित हो गए, जब इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने सेवानिवृत्त होमगार्ड जवान के पैर छुए और भावभीनी विदाई दी। सरधना के खेड़ा निवासी रिछपाल सिंह होमगार्ड विभाग में वर्ष 1981 में भर्ती हुए थे। तभी से वह मेरठ के विभिन्न थानों में तैनात रहे। काफी समय से रिछपाल कंकरखेड़ा थाने में तैनात थे। शनिवार को होमगार्ड रिछपाल सिंह सेवानिवृत्त हो गए। इंस्पेक्टर ने विदाई कार्यक्रम किया, जिसमें होमगार्ड को उपहार देकर और फूलमाला पहनाकर विदाई दी। इस दौरान होमगार्ड जवान के स्वजन भी मौजूद थे। अन्य पुलिसकर्मियों ने भी होमगार्ड के पैर छूकर सम्मान दिया।

होमगार्ड रिछपाल सिंह ने बताया कि मेरठ में पहली बार किसी होमगार्ड का विदाई समारोह हुआ है। कहा कि इतना सम्मान पाकर वह धन्य हो गए।

शनिवार को नगर निगम के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक जयद्रथ सिंह सेवानिवृत्त हो गए। मयूर होटल में आयोजित समारोह में साथी सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व नगर निगम के कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। वह करीब ढाई साल पहले गाजियाबाद नगर निगम से मेरठ नगर निगम आए थे। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के तौर पर जयद्रथ सिंह के पास दिल्ली रोड की तरफ के लगभग नौ वार्ड थे। अब नगर निगम में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के 10 पदों के सापेक्ष केवल आठ पदों पर ही सफाई एवं खाद्य निरीक्षक तैनात हैं। दो पदों के खाली होने से सफाई व्यवस्था सफर कर सकती है। क्योंकि एक सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के पास कम से कम आठ से 10 वार्ड की जिम्मेदारी होती है। विदाई समारोह में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रविशेखर, विपिन चौधरी, रिषीपाल सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *