बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार को 107 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीटों की भी घोषणा की गई है. वहीं एक उम्मीदवार का नाम भी काफी चर्चा में हैं. ये उम्मीदवार हैं उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य बेबी रानी मौर्य को आगरा ग्रामीण से टिकट दिया है.
बेबी रानी मौर्य के उत्तराखंड राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो विधानसभा चनाव लड़ेगी. बीजेपी हाईकमान ने शनिवार को कयास पर मुहर लगा दी. बेबी मौर्य मूलरुप से आगरा की निवासी का हैं. उनका मायका बेलनगंज में हैं औऱ उनकी ससुराल करियप्पा रोड़ पर है.
वहीं गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ, सिराथू से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, नोएडा से पंकज सिंह, जेवर से धीरेंद्र सिंह, मथुरा से श्रीकांत शर्मा, बागपत से योगेश धामा, कैराना से मृगांक सिंह, सरधना से संगीत सोम, आगरा ग्रामीण से बेबी रानी मौर्य चुनाव लड़ेगे. इसके साथ बरेली से डॉ अरुण सक्सेना, बरेली कैंट से संजीव अग्रवाल, कटरा से विक्रम सिंह, शाहजहांपुर से सुरेश कर्मा चुनाव लड़ेगे. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 107 में से 67 मौजूदा विधायक है. वहीं 21 नए उम्मीदवारों को मौका दिया गया है. 20 प्रतिशत नए उम्मीदवारों का बदलाव हुआ है. बीजेपी ने 20 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा है. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन अपना दल और निषाद पार्टी के साथ है.