CRPF जवान ने ड्यूटी रायफल से मारी खुद को गोली, मौके पर ही मौत

उत्तराखंड में मतदान हो चुका है। 10 मार्च को परिणाम आएगा। वहीं उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य यूपी में मतदान जारी है। मतदान केंद्रों में भारी फोर्स तैनात की गई है। इस बीच बुरी खबर यूपी के चंदौली जिले से है जहां चुनाव ड्यूटी में आए सीआरपीएफ के एक जवान ने ड्यूटी की रायफल से ही खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इससे हड़कंप मच गया। जानकारी मिली है कि जवान की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनते ही अन्य जवान मौके पर पहुंचे तो देखा कि जवान लहूलुहान पड़ा है जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना के पर पहुंची चकिया कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की अल्फा 08 उड़ीसा बटालियन की कंपनी चकिया कोतवाली के शिकारगंज स्थित एसआरबीएस स्कूल में रुकी है। उनकी चुनाव कराने की जिम्मेदारी है. लेकिन हड़कंप तब मच गया जब कंपनी के सीआरपीएफ में तैनात केरल प्रान्त के कुन्नूर जिले के विपिन दास 38 वर्ष ने खुद को गोली मार ली और आत्महत्या कर ली। अन्य लोग विपिन दास के पास पहुंचे तो उनके सिर से खून निकल रहा था और उनकी इंसास राइफल और एक खाली बुलेट बगल में गिरी हुई थी अफसरों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। इसे आत्महत्या कहा जा रहा है।

हालांकि इस मामले सीआरपीएफ के अफसर इस कुछ बोलने से बच रहे हैं। जवान के द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या किए जाने से  सभी हतप्रभ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *