CRPF जवान ने कैंप पर की अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत, आठ घायल, खुद भी की आत्महत्या

देश के लिए बड़ी बुरी खबर है. बता दें कि CRPF जवान ने कैंप पर फायरिंग कर खुद को भी गोली मार दी. इस फायरिंग में दो जवानों की मौत हो गई और 8 घायल हो गए इसमें एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही शामिल है.

मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की रात करीब 8.20 बजे मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले के लामफेल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप की है. आरोपी जवान संजय कुमार, 120वीं बटालियन का हवलदार था.

कैंप में गोलीबारी के बाद जवान ने खुद भी आत्महत्या कर ली. वह असम के रहने वाले थे और त्रिसुंडी में सीआरपीएफ कैंप में उनकी तैनाती थी. घटना में घायल हुए जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

इस घटना के पीछे क्या वजह थी, इसके बारे में अब तक कुछ भी जानकारी नहीं मिली है. अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले पर किसी भी सीनियर अधिकारी का कोई बयान भी सामने नहीं आया है.

इस घटना में आठ अन्य जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरआईएमएस) में भर्ती कराया गया है. जहां सेना के कई सीनियर अधिकारी समेत भारी फोर्स मौजूद है. इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है अन्य जवान शोक में हैं और सदमे में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *