पार्षद गीता रावत मूंगफली वाले के जरिए ले रही थी रिश्वत, CBI ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

कई राज्यों में चुनाव है। इस चुनाव आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में ताकत झोंकी है। वहीं पंजाब समेत कई राज्यों में भी अपने प्रत्याशियों को खड़ा कर किस्मत अजमा रही है. लेकिन इन सबके बीच आप को दिल्ली में झटका लगा है। बता दें कि आज शुक्रवार को सीबीआई ने पूर्वी दिल्ली के वार्ड नंबर 217/10E वेस्ट विनोद नगर निगम पार्षद आम आदमी पार्टी की गीता रावत को सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत की कमाई गीता रावत के पास मूंगफली वाले के जरिए जाती थी।

मीडीया रिपोर्ट्स के अनुसार 20 हजार की रिश्वत के आरोप में सीबीआई ने पार्षद को दिल्ली से किया गिरफ्तार है। सीबीआई ने मूंगफलीवाले को भी हिरासत में लिया है। सीबीआई का कहना है कि पार्षद गीता रावत ने छत बनवाने के एवज में पीड़ित से 20 हजार की मांग की थी। पीड़ित ने सीबीआई से इसकी शिकायत की जिसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और पहले बिचौलियों को गिरफ्तार किया और पीड़ित ने 20 हजार रुपए दिए थे। ये बिचौलिया काउंसलर के दफ्तर के बाहर एक रेहड़ी लगाता है। सीबीआई के अनुसार घूस का ये पैसा गीता रावत को बिचौलिये के जरिये पहुंचना था।

मूंगफली वाले सनाउल्लाह के पिता को इस बात का पता चला कि उनके बेटे को किसी ने पकड़ रखा है, तो वह दौड़ के निगम पार्षद के ऑफिस पर गए। वहां जब उन्होंने पूछा कि उन्होंने उनके बेटे को क्यों पकड़ा है तो उन्होंने ने कहा कि हम सीबीआई वाले हैं, आपको पता चल जाएगा कि हमने आपके बेटे को क्यों पकड़ा है? उसके पिता को पता चला कि निगम पार्षद गीता रावत रिश्वत के पैसे सनाउल्लाह के जरिए निगम पार्षद गीता रावत के पास जाते थे।

सीबीआई ने नोटों पर कलर लगाकर मूंगफली वाले को पैसे दिए, वही पैसे जब गीता रावत को देने गया तो सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा और नोटों की तलाशी ली गई तो वही नोट बरामद किए गए। सीबीआई ने सनाउल्लाह और निगम पार्षद गीता रावत को अपने साथ सीबीआई ऑफिस ले गई है और पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *