देखिए VIDEO : कार में प्रेमिका संग रोमांस कर रहा था बीजेपी नेता, अचानक पहुंच गई पत्नी और फिर…

एक बीजेपी नेता कार में अपनी प्रेमिका संग रोमांस कर रहा था। तभी पत्नी परिवार समेत मौके पर पहुंच गई और दोनों को रंगे हाथों रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया। अपने पति को दूसरी महिला के साथ देख पत्नी बौखला गई और बीच सड़क पर ही भाजपा नेता की चप्पल से पिटाई कर दी। इस दौरान वहां मौजूद परिवार के अन्य लोगों ने भी नेता को जममकर पीटा। घंटों तक सड़क पर हंगामा होता रहा। बीजेपी नेता की पत्नी ने खुद इसका वीडियो बनवाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता की पत्नी की तहरीर पर 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।

मामला कानपुर के बाबूपुरवा का है जहां मोहित सोनकर बीजेपी के कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय मंत्री हैं। मोहित शादीशुदा और उसके 2 बच्चे भी हैं। मोहित (32) का दूसरी 46 साल की शादीशुदा महिला और भाजपा नेत्री से अफेयर चल रहा था। मोहित के अवैध संबंध के बारे में पत्नी और उसके परिवारवालों को पहले से पता था। आरोप है कि भाजपा नेता पत्नी को रोजाना पीटता था और तलाक लेने की तैयारी में था। मोहित की पत्नी उसे रंगे महिला के साथ रंग हाथ पकड़ना चाहती थी।

शनिवार रात मोहित आनंदपुरी सोसाइटी के कैंपस में कार में भाजपा की एक महिला नेत्री के साथ उसका जन्मदिन मना रहा था। इसकी भनक लगते ही पत्नी और सास समेत ससुराल के लोगों ने उसे कार में रंगरलियां मनाते हुए पकड़ा और जमकर पीटा। बचने के लिए मोहित भागा तो उसे दौड़ाकर पकड़ा गया। उसकी कार को भी ईंट मारकर तोड़ दिया गया। महिला के पति को भी मौके पर बुलाया गया था। वह मोहित के साथ पत्नी को देखकर आपा खो बैठा और उसने दोनों को जमकर पीटा। सड़क पर हंगामा होते देख आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों की सूचना पर जूही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई।

बता दें, भाजपा नेता की हरकतों से सोसायटी के लोग भी परेशान थे। लोगों ने बताया कि भाजपा नेता अक्सर भाजपा नेत्री के साथ कार से आनंदपुरी कैंपस में रात में घंटों एक साथ बैठता था। भाजपा नेता होने की वजह से कोई विरोध करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहा था। भाजपा नेता के खिलाफ उसकी पत्नी और महिला के कारोबारी पति ने जूही थाने में तहरीर दी है। एसीपी बाबूपुरवा आलोक सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। आरोपी मोहित समेत 4 लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *