नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई. हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मरने वालों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे हैं. इनमें सबसे ज्यादा बिहार के 9, दिल्ली के 8 और एक हरियाणा का रहने वाला है. यह घटना रात करीब 10 बजे के आसपास प्लेटफार्म 13 और 14 पर हुई. घटना के वक्त हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए स्टेशन पर एकत्रित हो रहे थे. इस बीच, नई ट्रेन की घोषणा के बाद भगदड़ मच गई. शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि ट्रेनों में देरी से भीड़ का दबाव बढ़ रहा था. नई ट्रेन की घोषणा से यात्री प्लेटफार्म 16 पर जाने के लिए भागने लगे. रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस ने घायलों को एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया.
रेलवे ने बताया कि हादसे के साथ स्थिति तुरंत सामान्य हो गई थी. कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई. ट्रेनों का कोई समय नहीं बदला गया. कोई प्लेटफॉर्म नहीं बदला गया. हमने अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाईं हैं. मौके पर सामान्य भीड़ थी. फुटओवर ब्रिज पर एक यात्री के फिसल जाने के बाद ही यह घटना घटी. अब स्थिति बिल्कुल सामान्य है. ट्रेनों का परिचालन सुचारु रूप से चल रहा है.