यूक्रेन और रूस के बीच जारी महायुद्ध जारी है। लगातार रुस यूक्रेन पर हमला कर रहा है। इस बीच भाजपा नेता, उत्तराखंड चुनाव प्रभारी और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे उनकी और भाजपा की किरकिरी हो रही है। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विदेशों में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले लगभग 90 प्रतिशत भारतीय छात्र भारत में योग्यता परीक्षा पास करने में विफल रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह बहस करने का सही समय नहीं है कि छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए बाहर क्यों जा रहे हैं।
आपको बता दें कि संसदीय मामलों, कोयला और खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कन्नड़ भाषा में कहा कि यूक्रेन में पढ़ रहे बच्चे जो वहां मेडिकल एजुकेशन लेने के लिए गए हैं वो अक्षम हैं, वो भारत में 90 प्रतिशत बच्चे नीट की परीक्षा भी पास नहीं कर सकते हैं। हालांकि बाद में उन्होंने ये भी कहा कि अभी इस मुद्दे पर बहस करने का ये सही वक्त नहीं है.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किया बड़ा दावा
विदेश में बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी या एमबीबीएस की डिग्री पूरी करने वाले छात्रों को भारत में डॉक्टर के रूप में अभ्यास करने के लिए विदेशी मेडिकल ग्रेजुएशन एग्जाम पास करने की आवश्यकता होती है।जोशी की यह टिप्पणी तब आई जब हजारों भारतीय छात्र, जिनमें से ज्यादातर चिकित्सा का अध्ययन कर रहे हैं, यूक्रेन में फंस गए हैं क्योंकि रूस आक्रमण के जरिये यूक्रेन पर दबाव बना रहा है। बता दें कि बड़ी संख्या में छात्र भारत से यूक्रेन में अध्ययन करने जाते हैं क्योंकि वहां चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करना सस्ता पड़ता है। इसके अलावा, चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए सीटों की संख्या भी यूक्रेन में भारत की तुलना में अधिक है।
केंद्रीय मंत्री ने उन अफवाहों को भी खारिज कर दिया कि यूक्रेन में भारतीयों को निशाना बनाया जा रहा था क्योंकि भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मतदान से परहेज किया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक ऐसी खबरों की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, जोशी ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें भोजन और पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि हम यूक्रेन सरकार और रूस के साथ दैनिक आधार पर संपर्क में हैं और हम जल्द ही सभी छात्रों को घर वापस लाएंगे।”
केंद्रीय मंत्री के इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. सोशल मी़डिया पर उनकी जमकर क्लास लगाई जा रही है। लोगों ने उन पर जमकर हमला करना शुरु कर दिया है। लोग कमेंट के जरिए जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.आइये पढ़िए ट्वीट