इस राज्य में लॉकडाउन की तैयारी? सभी प्राइवेट दफ्तर बंद, बार और रेस्टोरेंट को भी बंद करने के आदेश

देशभर में कोरोना के मामले बढ़ गए हैं। उत्तराखंड समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में उछाल आया है। बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र धीरे-धीरे सख्ती में इज़ाफ़ा किया जा रहा है. अब अब दिल्ली के सभी प्राइवेट दफ्तर पूरी तरह बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. ये आदेश दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की तरफ से जारी किया गया है.

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी  की तरफ से जारी नए आदेश के मुताबिक, दिल्ली में सभी रेस्टोरेंट और बार भी बंद किए गए हैं. अब रेस्टोरेंट से फूड आइटम की होम डिलीवरी और टेकअवे की सुविधा रहेगी. अबतक रेस्टोरेंट और बार भी 50 फीसदी कैपेसिटी से साथ खुले हुए थे.

ये है डीडीएमए की नई गाइडलाइन

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने नया आदेश जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली के वो सभी निजी दफ्तर जो गैर-जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं वह पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहां का काम वर्क फ्रॉम होम के नियम के तहत होगा। जो दफ्तर जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं सिर्फ वही खुले रहेंगे।

सभी रेस्टोरेंट और बार भी आज से बंद रहेंगे। इसका मतलब है कि यहां आकर बैठकर खाना नहीं खाया जा सकेगा। हालांकि रेस्टोरेंट को यह इजाजत रहेगी कि वह होम डिलीवरी और टेक अवे की सेवाएं उपलब्ध कराते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *