पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक होने का मामला सामने आया है। बता दें कि आज सुरक्षा में बड़ी चूके के कारण पीएम मोदी की रैली रद्द कर दी गई है। यह रैली फिरोजपुर में होने वाली थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है और पंजाब सरकार से इस चूक के लिए जवाब मांगा है। वहीं जानकारी मिली है कि पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा कि अपने सीएम को थैंक्यू कहना, मैं एयरपोर्ट तक जिंदा लौट आया। इससे कांग्रेस की किरकिरी हुई। मुख्य सचिव और डीजीपी से इस पर जवाब मांगा गया है।
गृह मंत्रालय ने कहा कि पंजाब के हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो पाया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। पीएम मोदी 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे। पीएम की सुरक्षा में यह बड़ी चूक थी।
आपको बता दें कि आज सुबह पीएम बठिंडा पहुंचे जहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था। मौसम खराब होने के कारम पीएम ने लगभग 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया। जब मौसम साफ नहीं हुआ तो यह तय किया गया कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय मेरीटर्स मेमोरियल का दौरा करेंगे, जिसमें 2 घंटे से अधिक समय लगेगा। डीजीपी पंजाब पुलिस ने आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की पुष्टि के बाद वह सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े। हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो देखा की वहां उनका विरोध करने वालों की भीड़ थी औऱ जाम लगा था। पीएम मोदी 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे। सुरक्षा में चूक के कारण अब भाजपा कांग्रेस सरकार पर हमला वर हो गई है।
जानकारी मिली है कि पीएम की सुरक्षा में 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात थे। खबर है कि पीएम मोदी ने एयऱपोर्ट पर अधिकारियों से कहा कि अपने सीएम को थैंक्यू कहना, मैं एयरपोर्ट तक जिंदा लौट आया। इससे कांग्रेस की किरकिरी हुई। गृह मंत्रालय ने इसको लेकर सरकार से जवाब मांगा है।










