IAS बीवीआरसी पुरुषोत्तम केंद्र से रिलीव, उत्तराखंड में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, दून DM रह चुके हैं

देहरादून : आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम को केंद्र से रिलीव किया गया है और वो अब उत्तराखंड में अपनी सेवाएं देंगे। बता दें कि आईएएस बीवीआरसी पहले भी उत्तराखंड में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बीवीआरसी पुरुषोत्तम 2004 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जो की इससे पहले पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के पीएस के रुप में सेवाएं दे रहे थे लेकिन पूर्व शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद आईएएस को रिलीव कर दिया गया है। वो जल्द उत्तराखंड में सेवाएं देंगेष

आपको बता दें कि बीवीआरसी पुरुषोत्तम उत्तराखंड में कुमाऊं कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे। आईएएस अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ ही सौम्य स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। बीवीआरसी पुरुषोत्तम देहरादून के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। इससे पहले वो केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के पीएस थे रह चुके हैं। अब वो जल्द एक बार फिर से उत्तराखंड में रहकर देवभूमि की जनता के लिए काम करेंगे लेकिन उन्हें क्या जिम्मेदारी दी जाएगी इसकी जानकारी नहीं है लेकिन खबर है कि बीवीआरसी पुरुषोत्तम को गढ़वाल कमिश्नर की जिम्मेदारी मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *