अमरिंदर बोले : CM पद के लिए करूंगा सिद्धू के नाम का विरोध, PAK पीएम उनका मित्र, आर्मी चीफ बाजवा दोस्त

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने के बाद कहा है कि देश हित में वो पंजाब मुख्यमंत्री के पद के लिए नवजोत सिंह सिद्धू के नाम का विरोध करेंगे. बता दे कि पंजाब की राजनीति में भूचाल आ गया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी बैठक के लिए मौके पर पहुंचे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “देश के लिए मैं मुख्यमंत्री के पद के लिए उनके नाम का विरोध करूंगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान उनके मित्र हैं और वहां के आर्मी प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा के साथ उनके दोस्ताना रिश्ते हैं.

बता दें कि पंजाब में सीएम पद के लिए दो के नाम सबसे आगे हैं जिनमें से एक नवजोत सिंह सिद्धू कानाम है और दूसरा नाम सुनील जाखड़ का है। सुनील जाखड़ कांग्रेस में एक प्रमुख हिंदू नेता हैं। जाखड़ मूलरूप से अबोहर के गांव पंजकोसी के रहने वाले हैं। उनके पिता बलराम कुमार जाखड़ कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शामिल थे। उनका परिवार शुरू से ही कांग्रेस के साथ रहा है। जाखड़ 2002 में पहली बार अबोहर शहर के विधायक बने थे। अबोहर से लगातार तीन बार विधायक रहे जाखड़ 2012 से 2017 तक विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे। वे कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एमबीए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *