उत्तराखंड की सियासत से बड़ी खबर है। बता दें कि सीएम धामी समेत तमाम मंत्री विधायकों और नेताओं की दिल्ली दौड़ जारी है। बीते दिन त्रिवेंद्र रावत को दिल्ली बुलाया गया.इसी के साथ कार्यवाहक सीएम समेत तमाम नेता कई बार दिल्ली का गेड़ा मार चुके हैं। वहीं आज भी सीएम समेत मदन कौशिक, त्रिवेंद्र रावत की अमित शाह के घर बैठक थी। अमित शाह से मुलाकात के बाद सभी पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक के घर पहुंचे। तमाम उत्तराखंड के नेता हिमालय भवन नंबर 27 सफदरजंग रोड में मौजूद हैं।
आपको बता दें कि आज अमित शाह के घर में हुई बैठक में तमाम नेता पहुंचे जिनसे फीडबैक लिया गया। सीएम के नाम को लेकर मंथन किया गया।।इसके बाद अमित शाह के आवास पर राष्ट्रीय आलाकमान की बैठक जारी है. किसके सिर पर सीएम का ताज सजेगा ये कुछ घंटों में पता चल जाएगा। सभी नेताओं की रायशुमारी भी जरुरी है और एक नाम भी…वरना अगर किसी के अगेस्ट जाकर सीएम का ताज सजाया गया तो आने वाले दिनो में गुटबाजी देखने को मिल सकती है।
ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर उत्तराखंड के विधायक किसका नाम हाईकमान के सामने लेते हैं और हाई कमान किसे अगला सीएम बनाता है जो पांच साल तक राज्य के लिए काम करे।