टिहरी : चार्टेड अकाउंटेड और कांग्रेस नेता राजेश्वर पैन्यूली ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदो से इस्तीफा दे दिया है जिससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि उन्होंने कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं का आभार भी ब्यक्त किया और कहा कि कांग्रेस मे सभी नेताओं का मुझे काफी प्यार और सम्मान मिला. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि मैं अपनी स्वेच्छा से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूँ. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा है.
आपको बता दें कि चार्टर्ड एकाउंटेंट और कांग्रेस नेता राजेश्वर पैन्यूली 2017 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़े थे। लेकिन वो 2017 में विधानसभा चुनाव हार गए थे और फिर उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था लेकिन अब फिर से उनके भाजपा में शामिल होने की खबर है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी किसी ने नहीं की है।
आपको बता दें कि बीते महीने ही राजेश्वर पैन्यूली ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटर व्यू में कहा था कि अगर आगामी चुनाव में कांग्रेस ने उनकी अनदेखी कर प्रत्याशी नहीं बदला, तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. हो सकता है कि वो निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।