रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। रुस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है। हमला और तेज कर दिया है। वहीं इस बीच भारत के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. बता दें कि यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक छात्र पंजाब के बरनाला का रहने वाला था जिसका नाम चंदन जिंदल बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि छात्र की मौत ब्रेन स्ट्रोक से हुई है. छात्र बीते कुछ समय से अस्पताल में भर्ती था.
रूसी सेना यूक्रेन में ताबड़तोड़ हमले कर रही है. जंग के सातवें दिन सुबह से ही रूस के सैनिक राजधानी कीव पर हमले कर रहे हैं. सुबह से हो रही शेलिंग में अभी तक भारी तबाही हो चुकी है. बुधवार सुबह से ही हमलों का दौर जारी है. कीव में सरकारी इमारतों पर हमले हो रहे हैं. बताते चलें कि अब ये तबाही भीषण मोड़ पर आ चुकी है.
आपको बता दें कि बीते दिन भी एक कर्नाटक के छात्र की मौत हुई थी. उस वक्त छात्र राशन के लिए लाइन में लगा था। छात्र चौथे साल का छात्र था जो की कर्नाटक का रहने वाला था।