कांग्रेस का एक बड़ा नेता पार्टी को कहने वाला है ‘गुडबाय’, सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी

चुनावी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस से बड़ी खबर है। एक ओर जहां कांग्रेसी चुनाव नतीजों का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का एक बड़ा नेता पार्टी को अलविदा कहने जा रहा है।

जी हां बता दें कि केंद्रीय मंत्री रहे एके एंटनी ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा है कि वह अब सक्रिय राजनीति से संन्यास लेना चाहते हैं और कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। 81 साल के एंटनी ने सोनिया गांधी से कहा है कि 2 अप्रैल को उनका राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है और अब इसके बाद वह दोबारा चुनाव में नहीं उतरना चाहते। वह इस समय केरल से राज्यसभा सांसद हैं।

एके एंटनी ने यह भी कहा है कि वह  अब दिल्ली में नहीं रहेंगे। जल्द ही वह तिरुवनंतपुरम में शिफ्ट होंगे। वह 52 साल से राजनीति में हैं। पहली बार 1970 में वह केरल में विधायक बने थे। वह कांग्रेस युवा और छात्र विंग के नेता थे। एंटनी तीन बार केरल के मुख्यमंत्री बन चुके हैं। 37 साल की साल की उम्र में वह केरल के मुख्यमंत्री बन गए थे। 10 साल तक एंटनी कांग्रेस संसदीय समिति के प्रेसिडेंट रहे और पांच बार विधानसभा पहुंचे। तीन बार वह केंद्रीय मंत्री रहे और पांच बार राज्यसभा पहुंचे।congress senior leader ak antony to leave active politics goodbye wrote letter to sonia gandhi - India Hindi News - कांग्रेस का यह बड़ा नेता छोड़ रहा चुनावी राजनीति, रहने का ठिकाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *