उत्तराखंड : बंगले से जुड़ी मिथक की दहलीज पार करेंगे CM धामी, जो ठहरा टिका नहीं

देहरादून : नए सीएम पुष्कर धामी ने ऐसे फैसले लिए और वो काम कर दिखाया जिसका लोगों को बेरोजगारों को कई सालों से इंतजार था। लोग और बेरोजगार ऐशे सीएम की राह देख रहे थे जो उनके बारे में सोचे। सीएम धामी ने 22 हजार पदों पर भर्तियां निकालने का ऐलान किया जिससे युवा बर्ग खुश हुआ तो वहीं सीएम धामी एक और बड़ा काम करने जा रहे हैं। जी हां बता दें कि नए सीएम पुष्कर सिंह धामी कैंट स्थित सीएम आवास को लेकर जुड़ी तमाम मिथकों को तोड़ इस की दहलीज़ पार करेंगे। आपको याद होगा कि सीएम आवास से एक मिथक जुड़ा है कि वहां जो भी रहता है वो अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता और इससे पहले हुआ भी ऐसा है। त्रिवेंद्र रावत भी 5 साल का पूरा कार्यकाल करने से चूक गए।

वहीं इस मिथक को सीएम धामी तोड़ने जा रहे हैं। जी हां बता दें कि जल्द ही सीएम धामी सीएम आवास में गृह प्रवेश करने वाले हैं। आपको बता दें कि इस बात की पुष्टि खुद मुख्यमंत्री धामी ने की है। जानकारी मिली है कि एक-दो दिन में हरिद्वार के पंत वहां पूजा करेंगे और मुख्यमंत्री परिवार सहित सीएम आवास में शिफ्ट होंगे।

बता दें कि सबसे पहले रमेश पोखरियाल निशंक जो 2011 में चुनाव से 4 महीने पहले हटा दिए गए फिर विजय बहुगुणा आए जो 2012 में मुख्यमंत्री बने लेकिन 2014 में हटा दिए गए। इसके बाद फिर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 2017 में आए और सीएम आवास में रहे लेकिन वो भी अपनी सरकार के 4 साल पूरे होने के 9 दिन पहले ही हटा दिेए गए। कहीं न कहीं ये मिथक सच हुआ। सीएम खंडूरी 4 महीने के लिए आए तो वह इस आवास में नहीं रहे। वहीं बात करें हरदा कि तो हरीश रावत ने तो अपना पूरा कार्यकाल बीजापुर गेस्ट हाउस में गुजारा। इसके अलावा पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत भी अपने जीएमएस रोड स्थित निजी आवास पर ही रहे। वहीं अब पुष्कर धामी इस मिथक को तोड़ने के लिए जल्द इस घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *