कर्नल कोठियाल को घूस देकर मिली चौकीदार की नौकरी, लंच बॉक्स लेकर ज्वॉइनिंग करने पहुंचे, इतना वेतन तय

देहरादून : उत्तराखंड में आप के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल आज चर्चाओं में है। सोशल मीडिया पर वो छाए हुए हैं। आपको बता दें कि रि. कर्नल कोठियाल को बाल विकास विभाग की ओर से आउटसोर्स कंपनी ए स्क्वायर ने चंपावत जिले में नौकरी दी है वो भी चौकीदारी की। वेतन 8000 रुपये तय किया गया। सबसे खास बात यह रही की चौकीदार की नौकरी देने के लिए कंपनी के द्वारा कर्नल अजय कोठियाल से 25 हजार रुपए  की घूस भी ली है जिसका पर्दाफास आज कर्नल कोठियाल ने किया।बता दें कि आज मंगलवार को वो ज्वॉइनिंग लेटर लेकर ज्वाइनिंग करने पहुंचे और मामले का पर्दाफा किया. हैरानी इस बात की भी है कि इस मामले की बाल विकास विभाग को जानकारी नहीं है।

बता दें कि वहीं आज आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल आज मंगलवार को लंच बॉक्स लेकर नौकरी ज्वॉइन करने सचिवालय पहुंचे और मीडिया को इस मामले की बारे में रुबरु करवाया। इस दौरान कोठियाल ने सचिवालय में तैनात कर्मचारियों को मिठाई भी बांटी। कोठियाल ने उत्तराखंड के सरकारी विभाग में घूस देकर नौकरी दिलाने का पर्दाफाश किया है।

कर्नल अजय कोठियाल की मानें तो इस तरह से उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं से बाहर की कंपनियां पैसा वसूल कर रही है और सरकार चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं इस मामले पर बाल विकास विभाग के अपर सचिव बीके मिश्रा के माने तो मामले की पूरी तरह से जांच की जाएगी और मामले पर पल्ला झाड़ते हुए दिखाई दिए। इस मामले को लेकर कोठियाल ने हल्ला बोल किया है और मीडिया से इस मामले के बारे में रुबरु करवाया है। ये मामले सचिवालय में सुर्खियों में छाया है और राजनीती में हलचल मची हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *