अब तो हद हो गई, हरिद्वार में अधिवक्ता पर अधेड़ से कुकर्म करने और गैर इरादतन हत्या का आरोप

हरिद्वार : उत्तराखंड में आए दिन थाना कोतवाली में दुष्कर्म-कुकर्म के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। हवस का शिकार अधिकतर बच्चियों को बनाया जा रहा है। लेकिन दरिंदे बुजुर्ग को भी नहीं बख्श रहे। गंदी मानसिकता के लोग उत्तराखंड में बढ़ते जा रहे हैं जिन्हें पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा देना जरुरी है वरना जो उत्तराखंड अपनी शांत वादियों, पहाड़ों, शुद्ध हवा के लिए जाना जाता है वो कहीं बदनाम ना हो जाए। हम ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज तीर्थनगरी हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे देवभूमि शर्मसार हुई है। जी हां बता दें कि एक अधिवक्ता के खिलाफ अधेड़ से कुकर्म और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला सिडकुल थाना क्षेत्र का है। करीब दो सप्ताह पहले रोशनाबाद कचहरी क्षेत्र की एक पार्किंग में काम करने वाले अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ कुकर्म और बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया था। तबीयत बिगड़ने पर दो दिन पहले पीड़ित के परिवार ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पीड़ित के भाई ने सिडकुल थाने में अधिवक्ता सेवाराम आजाद निवासी आनेकी हेतमपुर, रोशनाबाद के खिलाफ तहरीर दी। सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि अधिवक्ता के खिलाफ कुकर्म और गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *