देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दी कैबिनेट के फैसलों की जानकारी
बैठक में 11 प्रस्ताव आये जिसमे 8 प्रस्ताव पर मुहर लगी
वन निगम में देलेवेज में भर्ती होते थे सीएजी की आपत्ति थी जिसमे कैबिनेट की उप समिति वनायी गयी है
देहरादून महायोजना 2025 में सरकारी भवनों को भवन में छूट का प्रावधान था उसमें सभी राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को भी भवन बनाने छूट मिलेगी
खाद्य आपूर्ति विभाग के तहत दिव्यांगों को राष्ट्रीय खाद्यय योजना के तहत लाभ मिलेगा
कोविड के तहत स्थगित परीक्षा परीक्षाओ में आयु वर्ष में एक वर्ष की छूट प्रदान की गई
परिवहन निगम में कर्मचारियों के लंबित वेतन के मामले में कोर्ट में चल रही सुनवाई को देखते हुए मुख्यमंत्री को मांगो के निराकरण के लिए किया गया अधिकृत किया गया
लखवाड़ जलविद्युत परियोजना को दी गयी रेशम विभाग की जमीन वापस की गई
देहरादून, हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेजों में 545 नई पर किए गए स्वीकृत जल्द होगी पदों पर भर्ती