यूपी से डर कर भागे 100 से 150 बीडीसी मेंबर, उत्तराखंड के होटलों में कैंद

रामनगर: उत्तर प्रदेश में इन दिनों ब्लाॅक प्रमुख के चुनाव चल रहे हैं और इन चुनावों के बीचे से कई हिंसा और लड़ाई झगड़ों के मारपीट सामने आए हैं। यूपी में ब्लाॅक प्रमुख बनने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुयार उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के हसनपुर ब्लाॅक और अन्य ब्लाॅकों के 100 से 150 बीडीसी मेंबर होटलों में कैद हैं। उनका कहना है कि यूपी में उनको डर लग रहा है। इसके चलते वो यहां आकर रुके हैं।

खबर है कि उनको ब्लाॅक प्रमुख के किसी उम्मीदवार ने होटल में रखा है। हालांकि, रामनगर के कोतवाल अब्दुल कलाम का कहना है कि उनके पास इस तरह की कोई शिकायतय नहीं आई है। उन्होंने कहा कि यहां अक्सर लोग आते रहते हैं। एबीपी गंगा की रिपोर्ट के अनुसार अलग-अगग होटल और रिजार्ट में करीब 200 बीडीसी मेंबरों को कैद करके रखा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *