बंजारा वाला में युवक को गोली मारने की घटना का चंद घंटों में खुलासा, एक गिरफ्तार, लड़की बनी रंजिश की वजह

देहरादून : बीते दिन बंजारा वाला क्षेत्र में युवक को गोली मारने की घटना का दून पुलिस ने खुलासा किया। घटना में शामिल अभियुक्तों के एक साथी को पुलिस ने हिरासत में लिया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद हई। हिरासत में लिए अभियुक्त से प्रारंभिक पूछताछ में युवती के कारण अभियुक्तों व पीड़ित के मध्य रंजिश का होना प्रकाश में आया है।

मामला कोतवाली पटेलनगर का है।  बीते दिन मोइन पुत्र यासीन निवासी कुरडी खेडा थाना बिहारगढ सहारनपुर उत्तरप्रदेश जो वर्तमान समय मे अपने जीजा साजिद मलिक के घर द्वारिका एन्क्लेव बंजारावाला मे रह रहा था, को उसके घर सामने उसके गांव के दो लडके रोहन और युगान्तर द्वारा गोली मार दी थी तथा मौके से फरार हो गए थे।

घटना के सम्बन्ध मे मोइन के जीजा साजिद मलिक की तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

घटना की गंभीरता को देखतें हुए देहरादून एस ने  घटना के तत्काल अनावरण तथा अभियुक्तो की तलाश / गिरफ्तारी के लिए अलग अलग पुलिस टीमें गठित की गई थी।गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन किया गया, साथ ही सुरागरसी/ पतारसी करते हुए अभियुक्तो के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई।

पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही व अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों के एक अन्य साथी आयुष सैनी पुत्र प्रमोद सिंह निवासी ग्राम बनवाला, बुग्गावाला, हाल निवासी देहराखास थाना पटेल नगर देहरादून को पटेलनगर क्षेत्र से हिरासत में लिया गया है, जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

अभियुक्त से प्रारंभिक पूछताछ में किसी युवती के कारण अभियुक्तों व पीड़ित के मध्य पुरानी रंजिश का होना प्रकाश में आया है, अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *