अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवप्रभात को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठनात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम (ऑर्गनाइजेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम) का प्रभारी नियुक्त किया है.
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने इस मामले में उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा को लेटर लिखा है. लेटर में लिखा है कि, वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समग्र मार्गदर्शन में काम करेंगे. नव प्रभात को उनके दायित्वों के निर्वहन में पूर्ण सहयोग एवं समर्थन प्रदान करेंगे।