पौड़ी – कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने बीते दिन पौड़ी में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है की करोड़ों रुपए धन सिंह रावत ने शेयर मार्केट में खर्च किए। और वह पैंसा डूब गया है। उनका आरोप है कि यह धन सरकारी था।
सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत पर गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया है कि उन्होंने सहकारिता विभाग का करोड़ों रुपए शेयर मार्केट में गंवा दिया। अब इसका हिसाब कौन देगा! यह पूरा वाक्या पौड़ी गढ़वाल का है जहां पर पीड़ित लोग गणेश गोदियाल से मिले और उन्होंने ज्ञापन अधिकारी को सौंपा।
इसके साथ ही राजनीतिक मर्यादा को पार करते हुए गणेश गोदियाल ने हमारे अमार्यादित शब्दों का भी प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि 4 फुट के आदमी तेरा पेट कितने फुट का पेट है।
दरअसल एलयूसीसी कॉपरेटिव सोसायटी द्वारा पूरे प्रदेश में कई लोगों से करोड़ों की ठगी की गई है। कंपनी ने भाजपा के केंद्रीय नेताओं की फ़ोटो लगा कर स्कीम का प्रचार-प्रसार किया व पहाड़वासियों की बचत पूंजी लूट कर ले गयी। इस मामले को लेकर गणेश गोदियाल ने बड़ी संख्या में लोगों के बीच कहां और आरोप लगाए कि सहकारिता विभाग इसमें शामिल है और साथ ही धन सिंह रावत का इसमें बड़ा हाथ है.